जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगियो को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें समुचित उपचार सुगमता उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष सहित ओपीडी व अन्य कार्यालयों की बारीकी से जांच की।
इस दौरान उन्होंने रोगियों से उपचार संबंधी जानकारी ली और रोगियों को मिल रहे उपचार के संबंध में पूछताछ भी की। इस दौरान रोगियों के तिमारदारों से पूछा कि उनके रोगियों को समुचित उपचार मिल रहा है अथवा नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी व सीएमएस ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को उपचार देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
कोविड 19 के चलते अधिकांश चिकित्सकों व स्टॉफ की डयूटी क्वारंटाइन सैंटर में लगे होने के कारण कुछ दिक्कते अवश्य आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी चिकित्सालय में रोगियों का हर संभव उपचार कराया जा रहा है, ताकि वह किसी रूप से परेशान न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की हर संभव मदद की जाये और उन्हें समुचित उपचार प्रदान कराया। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी