सहारनपुर। नगर की सडकों पर टैम्पू संचालन की व्यवस्था आरंभ कराने की मांग को लेकर सहारनपुर ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े लोग आज जिलाधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन से जुड़े लोग पंकज कुमार, ओमपाल, फुरकान सहित अन्य चालक जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से भेंट कर सौंपे प्रार्थना पत्र बताया कि लॉक डाउन के कारण पिछले दो माह से टैम्पू संचालन न होने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है,।
जिसके कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि टैम्पू चलाकर वह लोग अपने परिवार का पेट पालते है, लेकिन दो माह से टैम्पू संचालन न होने से उनके सामने भारी संकट आ गया है और उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या भी आन खड़ी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिन में घंटाघर से विभिन्न मार्गो के लिए टैम्पू चलाने की अनुमति प्रदान की जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था पर विचार कर इसकी अनुमति प्रदान की जायेगी।
उधर, जिला सहारनपुर बैण्ड एसोसिएशन ने भी बैंड बजाने का कारोबार सुचारू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से भेंट की और सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि लॉक डाउन के कारण पिछले दोमाह से बैंड का कारोबार पूरी तरह ठप हो चला है और शादी, विवाह व अन्य समारोह में बैंड बजाने की अनुमति नही है, जिस कारण उनके समक्ष भी रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है, ऐसे में प्रशासन उनकी आर्थिक संकट को देखते हुए बैंड का कारोबार चलाने की अनुमति प्रदान करें। इस दौरान बोबी, शाह नजर, अतर सिंह, मोहित शर्मा मौजूद रहे।