अग्निकांड पीडि़तों की प्र-रु39याासन की ओर से होगी हर सम्भव मदद: एसडीएम
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक छप्परनुमा घर व कई चबूतरों सहित पशु-शालाये तथा भूसे से भरे छप्परनुमा घर जलकर खाक हो गए थे। जिसके चलते छप्परनुमा घर फूंकने से खुले आसमान के नीचे आये पीडि़तों की मदद करने पहुंचे।
एसडीएम बेहट दीप्ति देव ने प्रशासन की ओर अग्निकांड पीडि़तों के लिए भेजी गई करीब 45 राशन कीटों का ग्राम प्रधान चैधरी रियाजुल के आवास पर पीडि़तों को राशन किट वितरण कराया। इस मौके पर एसडीएम दीप्ति देव ने अग्निकांड पीडि़तों को प्रशासन की ओर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान कानूनगो तेजपाल सिंह, लेखपाल अनुपम चैहान आदि लोग मौजूद रहे।