हेल्पिंग हैंड्स यूनिट द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई के समापन पर मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम विनोद कुमार व डीएसओ सतीश मिश्रा
कोरोना पर अंकुश सभी के प्रयासों का परिणम : मेयर
हेल्पिंग हैंड्स यूनिट की सामुदायिक रसोई का समापन
लॉकडाउन में एक लाख भोजन पैकेट वितरित किए यूनिट ने
सहारनपुर। लॉकडाउन में गरीबों एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पंत विहार में हेल्पिंग हैंड्स यूनिट द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का मंगलवार को मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त विनोद कुमार व डीएसओ सतीश कुमार मिश्रा द्वारा यूनिट के अध्यक्ष सीए मुकेश गोयल, सचिव हेमंत जोशी, मोहित गुलाटी, जोधवीर सिंह व एसपी सिंह बिट्टू को सम्मान चिह्न देकर समापन कराया। मेयर संजीव वालिया ने हेल्पिंग हैंड्स यूनिट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन में हेल्पिंग हैंड्स यूनिट ने लगभग एक लाख भोजन के पैकेट वितरित किए है, जिससे गरीबों और असहायों को काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में नगर निगम, जिला प्रशासन, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा समन्वय बनाकर जिस तरह काम किया गया है, उसी का परिणाम है कि सहारनपुर में करीब दो सौ कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं और मात्र 23 रोगी बचे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों ने भी इस अंतराल में जनहित में काफी अच्छा काम किया है। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स यूनिट द्वारा मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम विनोद कुमार व डीएसओ सतीश कुमार मिश्रा को स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त अनुश्री जोशी, अनिल शर्मा, हिमांशु कपिल, परमिंदर सिंह सोनी, आदित्य गुप्ता, मोहित गुलाटी, राहुल शर्मा, नीरज सरसवाल व मुकुंद मनोहर गोयल को भी सहयोग के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंकज बंसल, मुकेश मेहता, डा. पंकज खन्ना, गुलशन कत्याल, प्रकाश सैनी, विकास अग्रवाल, अवनीत नागपाल, सन्नी दुआ, सिकंदरवीर आदि मौजूद रहे। संचालन डा. वीरेंद्र आजम ने किया।