सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार जनपद की पुलिस ने अपने—अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके चलते 67841 वाहनों की जांच कर 18449 का चालान किया गया और 1596 वाहनों को सीज कर 17911600 का शमन शुल्क वसूल किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विगत् 23 मार्च से चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत जिलेभर मे पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से डयूटी पर तैनात है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो का धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में 5322 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 188 के अंतर्गत 1076 अभियोग पंजीकृत कर 5792 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी गयी।
इसके अलावा जिलेंभर में पुलिस द्वारा 67841 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 18449 वाहनों का चालान किया गया और 1596 वाहनों को सीज कर 17911600 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।