भारत माता चौक क्षेत्र को सैनेटाईज करते नगर निगम के वाहन।
नगर निगम का चला सैनेटाईजेशन अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने मंगलवार को भी युद्धस्तर पर महानगर में सैनेटाईजेशन अभियान जारी रखा। महानगर के सभी हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों, क्वारंटीन केंद्रों तथा बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए होम क्वारंटीन केंद्रों को सैनेटाईज करने के अलावा महानगर के बीस वार्डों में बड़े वाहनों से सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर भारत माता चौक— नुमाईश कैंप क्षेत्र, जैन डिग्री कॉलेज रोड, ओजपुरा, शारदानगर उत्तरी, नवीन नगर, कुतुबशेर, मुबारिक शाह व दीनानाथ बाजार आदि क्षेत्रों के अलावा पिंजोरा, बादशाहपुर, नाजिरपुरा व मोज्जमपुरा आदि देहात क्षेत्रों सहित जहां बीस वार्डों में बड़े वाहनों से सैनेटाईजेशन कराया गया, वहीं हैंड स्प्रे मशीनों द्वारा महानगर के अन्य सभी वार्डों में भी सैनेटाईजेशन,चूना व ब्लीचिंग छिड़काव अभियान चलाया गया।
गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि ने बताया कि हॉट स्पॉट वाले वार्डों तथा अन्य संवेदनशील वार्डों— आजाद कालोनी वार्ड 61, आली अहग्रान वार्ड 68, लोहानी सराय वार्ड 69, याहिया शाह वार्ड 62, हबीबगढ़ वार्ड 67, वुड सीजनिंग प्लांट वार्ड 64, कमेला कालोनी—पीरवाली गली वार्ड 65, मुबारिक शाह वार्ड 49, सराय मरदान अली वार्ड 57, खाताखेडी—हयात कालोनी वार्ड 56, काजी लक्खी गेट वार्ड 70, दरा चिलकाना जानिश कालोनी
वार्ड 27 व वार्ड 39 नाजिरपुरा और वार्ड 45 छिपियान को सैनेटाईज कराया गया है। इनके अतिरिक्त वार्ड 5 सड़क दूधली, वार्ड 31 मानकमऊ दक्षिण, वार्ड 32 खानआलमपुरा, वार्ड 52 किला नवाबगंज, वार्ड 54 नूरबस्ती, वार्ड 56 खाताखेड़ी—हयात कालोनी, वार्ड 57 सराय मर्दान अली, वार्ड 65 कमेला कालोनी व वार्ड 66 नदीम कालोनी में भी सैनेटाईजेशन कराया गया है। इसके अतिरिक्त हर रोज पांच वार्डों में फॉगिंग कराए जाने के क्रम में मंगलवार को भी फॉगिंग कार्य किया गया है।