27 दिन में दो करोड़ रुपये करदाताओं ने कराये जमा
सुबह दस से तीन बजे तक कैश काउंटर पर जमा होगा टैक्स
सवा करोड़ से अधिक आनलाईन जमा कराकर उठाया 20 प्रतिशत छूट का लाभ
सहारनपुर। लॉकडाउन में छूट की अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही नगर निगम ने कैश काउंटर पर टैक्स जमा कराने का भी समय बढ़ाकर सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है। मई महीने में नगर निगम में करदाताओं द्वारा करीब दो करोड़ रुपये गृहकर — जलकर जमा कराकर पंद्रह से बीस प्रतिशत छूट का लाभ लिया जा चुका है।
नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में छूट की समयावधि बढ़ जाने के साथ ही नगर निगम कार्यालय अब प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक खुल रहा है। इसलिए करदाताओं की सुविधा को देखते हुए निगम परिसर स्थित कैश काउंटर का भी समय बढ़ाकर प्रात: दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत एक मई से 27 मई तक सवा करोड़ रुपये से अधिक धनराशि करदाताओं द्वारा आनलाइन जमा कराकर बीस प्रतिशत का लाभ उठाया गया है।
जबकि छह मई से कैश काउंटर पर भी करीब सत्तर लाख रुपये करदाताओं द्वारा जमा कराए गए हैं, जिस पर उन्हें 15 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि कैश काउन्टर पर टैक्स जमा कराये जाने वाले करदाताओं को जून माह तक 15 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान रखा गया है। जबकि आनलाईन जमा कराने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी करदाता प्राप्त कर सकते हैं।
आनलाईन टैक्स जमा कराने के लिए करदाता डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के अतिरिक्त पेटीएम वाॅलेट से अपना भुगतान कर सकते हैं। नगरायुक्त ने महानगर वासियों से अपील की है कि वे आनलाइन टैक्स जमा कराने को प्राथमिकता दें, इससे उनका न केवल आने जाने का समय बचेगा, बल्कि पांच प्रतिशत अधिक छूट का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आवश्यक है कि उसके नागरिक भी स्मार्ट बने।