वार्डों में सफाई और सैनेटाइजेशन करते निगम कर्मचारी,
निगम कर्मियों ने सफाई और सैनेटाइजेशन के साथ रंगोलियां भी सजाई
सहारनपुर ।पवित्र ईद के दिन भी सोमवार को महानगर के सभी 70 वार्डों में नगर निगम द्वारा सफाई ,कूड़ा उठान, चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सैनेटाइजेशन अभियान के साथ-साथ फागिंग का कार्य भी जारी रहा। अनेक प्रमुख चौराहों और तिराहों पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा रंगोलियां भी बनाई गई थी।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों को निर्देश दिए थे कि वे ईद के पवित्र त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सोमवार को भी महानगर के सभी वार्डों में सफाई और कूड़ा उठान के साथ-साथ नालियों और सड़कों के किनारे चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराएं तथा कहीं भी कूड़ा जमा न हो इस बात का भी ध्यान रखें ।
नगर आयुक्त ने फागिंग व सैनेटाइजेशन का कार्य भी जारी रखने के निर्देश दिए थे। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश और ईद का त्यौहार पूरी तरह स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में मनाया जाए इसके लिए सुबह 5 बजे से ही सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों व सड़कों की सफाई तथा कूड़ा उठान का कार्य शुरू करा दिया गया था।
इसके बाद सड़कों के किनारों और नालियों पर चूना और मेलाथियान का छिड़काव कराया गया। प्रमुख चौराहों पर रंगोलियां बनाई गई। सभी वाहनों से पूरे महानगर में सैनेटाइजेशन कराया गया। गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि ने बताया कि शहर के सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों और हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से सैनिटाइजेशन व चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया है। उन्होंने बताया कि हर रोज के क्रम में आज भी 10 वार्डों में विशेष सैनेटाइजेशन और फागिंग करायी गई है।