निगरानी समीति बैठक:बाहर से आने वाले पर रक्खी जायेगी नजर
सहारनपुर। निगरानी समिति के द्वारा वार्ड नंबर 28 में लगातार किया जा रहा है। निरीक्षण जिसमें बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जांच कराई जा रहे हैं। और क्षेत्र की जनता से अपील की जा रही है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए उसकी जांच होना जरूरी है। हमारे वार्ड नंबर 28 की जनता से अनुरोध है। कि अन्य जिले व प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निगरानी समिति के सदस्यों को अवश्य दें या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 8477008027 पर दे सकते हैं।
कोविड -19 की रोक थाम हैतु विशाल सिविल डिफेन्स के आवास पर निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमे क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ि भी शामिल हुई बैठक में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर चर्चा हुई। समिति द्वारा सभी से कहा गया है। कि इसमें किसी भी पर प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम सभी को अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखनी होगी। बैठक में शामिल रहे ब्पार्षद मुमताज, आसिफ अंसारी,भाई विशाल सिविल डिफेंस, आबिद श्रीमती नीतू आशा, आंगनवाड़ी,श्रीमती,सरला,श्रीमती, सुमन,श्रीमती,शबनम,श्रीमती रेखा, श्रीमती,सुधा शर्मा,श्रीमती,इंद्रेश,श्रीमती यशोधरा आदि मोजूद रहे। निगरानी समिति के द्वारा वार्ड नंबर 28 में लगातार किया जा रहा है निरीक्षण जिसमें बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जांच कराई जा रहे हैं और क्षेत्र की जनता से अपील की जा रही है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए उसकी जांच होना जरूरी है हमारे वार्ड नंबर 28 की जनता से अनुरोध है कि अन्य जिले व प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निगरानी समिति के सदस्यों को अवश्य दें या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 8477008027 पर दे सकते हैं। पार्षद ने बताया कि निगरानी समीति की बैठक में नामित पुलिस कर्मी मौजूद नही रहे।