सहारनपुर। नगर निगम के सहयोग से संचालित प्रभु जी की रसोई को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए पचास लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने यहां मेयर संजीव वालिया के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रभु जी की रसोई द्वारा गरीबों एवं असहायों को लगातार वर्षों से हर रोज भोजन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभु जी की रसोई को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत पचास लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसमें आटा गूंथने व रोटी बनाने की मशीनों आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद आशुतोष सहगल भी मौजूद रहे।