जिम खुलवाने की मांग को लेकर डीएम से मिले जिम संचालक, ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर। एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट्स फिजिक एंड बॉडी बिल्डिंग एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए लॉक डाउन के चलते बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस इण्डस्ट्री को हो रहे नुक्सान से रूबरू कराते हुए इनका संचालन कराये जाने की मांग की। एसोसिऐशन के महासचिव सुहेल राणा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सहारनपुर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस के व्यवसाय से जुड़ा है।
और लॉकडाउन होने की वजह से कई लोगों की रोजी-रोटी कमाने में भी मुश्किल हो रही है, जिसमें जिम स्वामियों के साथ ट्रेनर्स जिम स्टाफ एवं सप्लेमेंट्स, जिम बनाने वाले भी कठिन दौर से गुजर रहे है। एसोसिएशन सहारनपुर की एक मात्र शाखा है, जो यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन से एफिलेटिड है।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुहेल राणा ने बताया के बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस व्यवसाय को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री किरन रिजिजु से लगातार संपर्क बनाते हुए जिम एवं व्यायाम शाला को खोले जाने की अपील कर रहे हैं।
इस मौके पर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अजीम रजा, कोषाध्यक्ष कासिफ सिद्दकी, कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेंद्र मथारू, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडवोकेट चंद्रजीत सिंह निक्कू, संरक्षक अनिल तुली, जियाउर रहमान, सार्थक नारंग, कासिफ खान, हिमांशु त्यागी, इस्तिखार अहमद, सुहेल सिद्की, राहिल रजा, आदि उपस्थित रहे।