सहारनपुर। कोविड 19 की सुरक्षा के लिए रोटरी क्लब क्लासिक ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को पीपीई किट, सेनेटाइजर, ऐन 95 मॉस्क भेंटकर भविष्य में भी और सहयोग करने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब क्लासिक के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भेंट कर कोविड 19 से बचाव को पीपीई किट, सेनेटाइजर एवं ऐन 95 मॉस्क सौंपकर भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय ढींगरा ने कहा कि हम सदैव समाज हित में कार्य करते है।
अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि रोटरी क्लासिक का उद्देश्य ही सेवा करना सर्वोपरि है। पूर्व अध्यक्ष जोधवीर सिंह ने कहा कि क्लब सदैव ही दुख सुख मे समाज के साथ खड़ा है। इस अवसर पर संजय मिड्ढा, पवन अरोड़ा, नीरज भारती, सन्नी दुआ, मुकेश मेहता, विक्रम चावला, राजीव आर्य, अजिन्दर पाल सिंह मौजूद रहे।