ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने दी पत्रकार साथियो को ईद की शुभकामनाएं
सहारनपुर नगर,अंबेहटा,बेहट पहुच कर शीर की मिठास साझा की
सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने मुस्लिम पत्रकार साथियो के साथ शीर की मिठास साझा की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद-उल-फितर की पत्रकार साथियो के बीच पहुच कर शुभकामनाएं प्रेषित की। संगठन के जिलाध्यक्ष ने सहारनपुर नगर में वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दकी के आवास पर पहुच कर शीर का आनंद लिया वही अंबेहटा में पत्रकार दानिश खान को भी ईद की बधाई देने उनके आवास पर पहुचे साथ ही बेहट पहुच कर भी वरिष्ठ पत्रकार एस.एम हुसैन जैदी के साथ मिलजुल कर ईद मनायी। इस मौके पर सुरेंद्र अरोड़ा, नितिन सैनी,मोहित कटारिया,आरिश सिद्दीकी,मारूफ मिर्जा,खालिद,अनीस अहमद,फैजान मलिक, राजपाल सिंह व संजीव शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।