सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कदम
थाना नानौता पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्ता
थाना नानौता। प्राप्त सुचना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा एसआर केस के वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.05.2020 को थाना नानौता पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मु0अ0सं0 150/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 *रोहित पुत्र ईसम सिंह निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता, सहारनपुर* को सोना अर्जुनपुर से व मु0अ0सं0 209/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 आजम पुत्र अनीश निवासी कस्बा व थाना नानौता जनपद सहारनपुर कस्बा नानौता से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक को भेजा जेल
थाना फतेहपुर। प्राप्त सुचना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26-05-2020 को थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग बेहड़ा देसी शराब ठेके के पास से अभि0 *रिजवान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी ग्राम बेहडा खुर्द थाना फतेहपुर, सहारनपुर* को *01अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस* सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 3 /25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।