सेवा व सम्मान को सैल्यूट
अनेक प्रतिभाओं को किया सम्मानित
देहरादून। अपने को संकट में डाल कर दूसरो को संकट से बचाने वालो के सेवा भाव व पुण्य करम से प्रसन होकर देवता भी पुष्पों की वर्षा करते हैं इसी भावना से प्रेरित होकर देवभूमि पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने कोरोना क़हर के कारण उपजे संकट के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों की जान बचाने मे जुटे शासन प्रशासन चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों पुलिसकर्मियों मीडिया कर्मियों तथा समाज सेवियों को कोरोकना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया
यह जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महामंत्री डा० वी डी शर्मा ने बताया इसी कड़ी में आज तीसरे दिन निम्न योद्धाओं को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये डॉ०विजय कुमार नौटियाल चिकित्सक, सोनू सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, भावना शर्मा दुर्गा वाहिनी, विपिन कुमार एस आई पुलिस,
आर्किटेक्ट मोहम्मद आरिफ़, समाजसेवी अजय बड़ा कोटि समाजसेवी, मंडी समिति अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी राम कुमारी शर्मा, आशा कर्मी, को सम्मानित किया गया मैं यूनियन के पदाधिकारियों व कोरोना वारियर्स को सैलयूट करता हूँ विश्वभर बजाज कोषाध्यक्ष एंव प्रवक्ता संयुक्त नागरिक संगठन