ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर। समाचार कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रंडोल के पास खेत की जुताई करके घर वापस लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पलट गया,इस हादसे में चालक विपिन बाल-बाल बचा है,जबकि मजदूर संजीव व संजीत ट्रैक्टर के नीचे दब गए। शोर शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने
मजदूरों को बामुश्किल ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला,संजीव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है,घायल को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया,मृतक के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।