देहरादून। उर्दू एडिटर्ड एसोसिएशन, उत्तराखंड की ओर से ईद मिलन एंड एवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के अंर्तगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ.वी डी शर्मा को "मौलवी बकर अवार्ड"से सम्मानित किया गया । उक्त अवार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जमशेद उस्मानी, सम्पादक गोल्डन टाइम्स दैनिक के द्वारा कई पत्रकारों की मौजूदगी में प्रदान किया गया। डॉ. उस्मानी ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर प्रतिवर्ष उर्दू एडिटर्ड एसोसिएशन स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार मौलवी बकर की याद में ईद मिलन व एवार्ड सेरेमनी का आयोजन करती है।
मौलवी बकर की लेखनी से घबराकर अंग्रेजो ने पत्रकार बकर को तोफ के मुंह के आगे बांधकर तोफ़ से उड़ा दिया था । इस वर्ष महामारी कोरोना व लॉक डाउन के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वी डी शर्मा को उक्त पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, वी आई पी प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा, देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष केशव पचौरी सागर, महासचिव दीपक गुलानी,ऋतुराज गैरोला, आमान उस्मानी , फरमान उस्मानी आदि उपस्तिथ थे। इस अवसर पर असोसिएशन की ओर से उत्तराखंड बार एसोसिएशन की सदस्या व वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेग को फ़करे उत्तराखण्ड से सम्मानित किया गया।