विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि एसएसपी से मिले- की सुरक्षा की मांग
सहारनपुर। लाॅक डाऊन के चलते काफी समय से बंद पड़े बाजारो को खोलने के लिए नियमानुसार प्रशासन ने जहां आदेश जारी किये है, वहीं व्यापारी नेता बाजारों खोलने में किसी तरह की अव्यवस्था उतपन्न न हो, इसे लेकर आज विभिन्न व्यापार मण्डलों के नेता व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रमुख व्यापारी नेता दिनेश सेठी की अगुवाई में पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी से उनके कार्यालय में मिले।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस कप्तान को बताया कि जैसा कि जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किये गये है, दांयी व बांयी साईड की ओर की दुकानें तीन-तीन दिन खुलेंगी। इस लेकर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये इस सम्बन्ध में थाना मडी व नगर कोतवाली प्रभारी को पुलिस कप्तान ने आदेशित किया कि बाजारों के प्रमुख नेताओं से वार्ता कर दुकानें खुलवाई जाये।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी. को बताया कि पुलिस लाॅक डाऊन के चलते अपनी ड्यूटी कर रही है, लेकिन व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यहार की घटनाएं भी रोज सामने आ रही है, जिसे बर्दाशत नहीं किया जा सकता। इस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि मेरी ओर से थानाध्यक्षो को स्पष्ट आदेश है, कि किसी भी व्यापारी के साथ कोई अभद्रता का मामला सामने नहीं आना चाहिये।
व्यापारी नेताओं ने भी व्यापारियों से अपील कि वह बाजारों में सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखें व प्रतिष्ठान पर सेनेटाईजर की व्यवस्था करें। इस मौके पर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़, महामंत्री रवि जुनेजा, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान, उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगराध्यक्ष रोहित घई, प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल से जिलाध्यक्ष जयवीर राणा, जिला महामंत्री मनोज ठाकुर तथा नगर महामंत्री सुनील शर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट:आरिफ अंसारी