वैंडरों के रजिस्ट्रेशन कार्य जनमंच में हागा
जन्म मृत्यु दर्ज कराने का कार्य भी जनमंच हागा
कैश काउंटर पर रूपयों को सैनेटाइज करने के लिए लगायी जायेंगी मशीनें
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निगम ने लिए कई अहम फैसले
सहारनपुर। नगर निगम में कैश काउंटर पर जमा होने वाले नोटों को पहले मशीन से सैनेटाईज किया जायेगा फिर जमा किया जायेगा, इसके लिए निगम द्वारा मशीने मंगायी जा रही हैं। इसके अलावा वैंडर-पथ विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन और आवेदन का कार्य तथा जन्म-मृत्यु दर्ज कराने का कार्य भी मंगलवार से जनमंच में किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम की एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी हेतु यह निर्णय लिया गया।
मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.ए के त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी, उप नगरायुक्त दिनेश यादव, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, कर अधीक्षक विनय शर्मा व लेखाकार मनोज दीक्षित आदि शामिल रहे।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि जिस तरह सहारनपुर में भी अनलॉक के बाद सहारनपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है उसे देखते हुए आवश्यक है कि निगम द्वारा कुछ ऐहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम ने कई ऐहतियाती कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। वैंडर व पथ विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन, आवेदन का कार्य मंगलवार से जनमंच परिसर स्थित रोटरी भवन पर किया जायेगा।
अभी तक निगम परिसर में ही आवेदन व रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा था। रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाली वैंडरों की बड़ी संख्या को देखते हुए सावधानी के तौर पर यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा जन्म-मृत्यु दर्ज कराने का कार्य भी मंगलवार से जनमंच के मुख्य द्वार पर होगा। ऐसे आवेदन जिनमें जांच अनिवार्य है। पर जांच कार्य एक माह तक स्थगित रहेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के सभी ठेकेदारों के लिए भी समय निर्धारित किया गया है।
ठेकेदार अपनी समस्याओं के लिए दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक ही अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। विभिन्न यूनियन से संबद्ध लोगों के लिए भी कहा गया कि वे निगम परिसर में अनावश्यक रुप से ना घूमें। निगम परिसर में आने वाले सभी लोगों की मुख्य द्वारा पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी और उन्हें मुंह पर अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाकर आना होगा। यदि कोई व्यक्ति बिना मॉस्क लगाये पाया जायेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा।
अपनी समस्या के लिए आने वाले लोग मुख्य द्वार पर ही अपना शिकायती पत्र जमा करायेंगे, या फिर बिजली, पानी, सीवर आदि की समस्या निस्तारण के लिए कंट्रोल रुम के नंबरों पर 8477008027, 8477008015 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ने टैक्स जमा कराने वाले लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बेहतर होगा वे ऑनलाईन अपना टैक्स जमा कराएं। इससे उन्हें पंाच प्रतिशत छूट का अधिक लाभ भी मिलेगा।