बाइक सवार महिला की वाहन से कुचलने पर दर्दनाक मौत
सहारनपुर। कलसिया फतेहपुर मार्ग गांव खिडका जुन्नारदार पुलिया के पास बाइक सवार महिला के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक सहित दो लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना मिर्जापुर के गांव शेरपुर पेलो निवासी विधवा सोरण पुत्री सुखपाल अपने पुत्र अंकित के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मुजफ्फराबाद अपने रिश्तेदार विनोद कुमार के यहां भात देने के लिए जा रही थी, उनके साथ गांव नोगावा निवासी रिश्तेदार भी बाइक से साथ जा रहे थे।
जैसे ही ये कलसिया फतेहपुर मार्ग पर स्थित खिडका जुन्नारदार पुलिया के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे हैं। अज्ञात वाहन ने अंकित की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला सोरण की वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि अंकित तथा ममता पत्नी राजकुमार निवासी गांव शेरपुर पेलो घायल हो गये।
वाहन चालक घटना को अन्जाम देकर फरार होगया। घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एबुलेंस गाड़ी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय मे भर्ती किये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा कार्यवाही मे जुट गयीं है।