प्रत्येक व्यापारी आदर्श नागरिक व दानवीर बने: शीतल टण्डन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर उनका भाव पूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प दोहराया। गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख व्यापार मण्डल द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने दानवीर भामाशाह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि मेवाड़ राजस्थान की पावन भूमि पर 28 जून सन 1567 को जन्मे भामाशाह भारत भूमि पर ही नहीं अपितु विश्व भर में अपने राष्ट्रप्रेम व अतुल्य त्याग के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे। उन्होंने मुगलों की आधीनता अस्वीकार करके वीर की भांति युद्ध में लडकर देश के लिए जान न्यौछावर करने की ठानी थी।
ऐसे दानवीर भामाशाह की जयंती पर प्रत्येक व्यापारी शत-शत नमन करता है। उन्होंने भामाशाह योजना को उ.प्र. सरकार व समस्त दूसरी राज्य सरकारों तथा केन्द्र सरकार द्वारा भी लागू किये जाने की मांग की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संजय भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री संजीव सचदेवा, प्रवीन चॉदना व आकाश खुराना व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।