शिक्षकों के समस्याओं के निस्तारण की मांग को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। शिक्षकों के जीपीएफ ऋण एवं लम्बित ऐरियर भुगतान के मामलो को लेकर प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक आज जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपशिक्षा निदेशक तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक से मिले और उनसे शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक प्रत्याशी रजनीश चैहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज जनपद सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल व संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने जनपद तथा मंडल के जनपदों के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उक्त अधिकारियों को सौंपते हुए मांग की कि शामली जनपद के कुरमाली इंटर कॉलेज के मृतक प्रधानाचार्य सुभाष चंद के पारिवारिक पेंशन तथा जनपद सहारनपुर के शिक्षकों के जीपीएफ लोन तथा लंबित एरियर के प्रकरणों का प्रमुखता से निस्तारण कराया जाये।
प्रतिनिधिमंडल में मंडल सचिव शिव कुमार राठौर, जिला सचिव धर्मपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर, मंडल प्रभारी गौतम सैनी, वित्तविहीन प्रकोष्ठ संजय शर्मा, नगर अध्यक्ष सोम प्रकाश शर्मा, राम नरेश शर्मा प्रदेश सचिव आदि उपस्थित रहे।