कोरोना योद्वाओं की सुरक्षा को 500 सौंपी पीपीई किट
जमियत उलेमा ङ्क्षहद की अुगवाई में डीएम से मिले
सहारनपुर। कोरोना काल में बचाव को आज जमियत उलेमा हिन्द और शेखुल हिन्द एजुकेशनल एंड चैरिटेबिल ट्रस्ट ने जामिया जैनब लिल बनात देवबंद (इस्लामिक गल्र्स स्कूल) द्वारा तैयार की गयी 500 पीपीई किट जिलाधिकारी को सौंपी। जमियत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद, जमीयत उलेमा के मौलाना फरीद मजाहिरी, जामिया जैनब के मौलाना हुसैन अहमद के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की
और जामिया जैनब लिल बनात देवबंद (इस्लामिक गल्र्स स्कूल) के प्रबंध में तैयार की गयी 500 पीपीई किट जिलाधिकारी को सौंपी गयी। यह किट जामिया की छात्राओं ने कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार की है। इस दौरान संरक्षक मौलाना महमूद मदनी ने अपने संदेश में स्वास्थ्य कर्मियो के लिए विशेष रूप से सम्मान किए जाने पर बल देते हुए बताया
कि इस कठिन समय में जमियत उलेमा कोरोना योद्धाओं के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा और स्वास्थ्य कर्मियों का साहस बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। वह भारत की संस्कृति और परम्परा का भी भाग है। इस संकट के समय में सभी वर्ग एक दूसरे की सहायता के लिए खड़े है।