दो बदमाश पकड़े दो कटी हुयी एटीएम मशीन, एक महिन्द्रा पिकअप व अवैध हथियार बरामद
हारसनपुर। सदर बाजार क्षेत्र व थाना सरसावा क्षेत्र में एटीएम चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर अन्तर्राज्जीय एटीएम चोर गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने मे कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो एटीएम, लगभग 4.50 लाख रूपये नगद, अवैध हथियार बरामद किये है।
आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के सम्मुख एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने बताया कि विगत् रात्रि दिल्ली रोड के छिदबना मोड़ के समीप बैरियर लगाकर सदर बाजार कोतवाली पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। सामने से दो महेन्द्रा पिकअप गाडियों को आते देख रूकने का इशारा किया, तो वह पुलिस को देख गाड़ी को भगाने लगे और आवास विकास तथा कांशीराम कालोनी की ओर भागने का प्रयास किया,
जिनका पुलिस ने पीछा किया, तो गाड़ी पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिये। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की इस मुठभेड़ मे पुलिस ने वाहनों में सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश फरमान पुत्र ईशाक ग्राम बेगी नाजर गंगोह तथा काला उर्फ गुलशेर उर्फ बालू पुत्र जरीफ निवासी पभारी थाना जठलाना यमुनानगर है।
और फरमान उस क्षेत्र में 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से एक महिन्द्रा पिकअप, एक बंदूक, तीन कारतूस, दो कटी हुई एटीएम मशीन व लगभग साढ़े 4 लाख की नगदी बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के अधिकांश सदस्य गंगोह क्षेत्र के रहने वाले है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड में सक्रिय है।
एसएसपी ने बताया कि यह गैंग पहले पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस संबंध में उनके विरूद्ध विभिन्न राज्यो में कई मुकदमें दर्ज है। इन बदमाशों की कैथल हरियाणा पुलिस से भी मुठभेड़ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह पिकअप गाड़ी से रस्सा बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ लेते है।
और एटीएम मशीन को खुर्दबुर्द कर, एटीएम मशीन के सीसीटीवी केमरो को भी तोड़ देते है। बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम में सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत, सर्विलांस सेल प्रभारी विजेन्द्र सिंह, सरसावा प्रभारी अशोक सौलंकी, हरियाणा कैथल से आये सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार, मुबारिक हसन, जर्रार हुसैन शामिल रहे।