गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत मुजफराबाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की। वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं सहित प्रवासी मजदूरों से चर्चा की।
सहारनपुर।भारत सरकार द्वारा निर्देशित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को किया गया। विकास खण्ड मुज़फ़्फ़राबाद के सभाकक्ष में प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा गया। जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया।
इस लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधनमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने पीएम जी का सम्बोधन सुना।एडीओ पंचायत जय सिंह ने पीएम संबोधन सुनने के बाद विकास खण्ड के समस्त कर्मचारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानगणो को योजना के बारे में बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार कार्य दिया जायेगा।
प्रवासी श्रमिकों की उनकी पंचायत में ही उनके कौशल अनुसार कार्य दिया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से सड़क निर्माण, बागवानी, पौधा रोपण, जल संरक्षण व सिंचाई, आंगनवाड़ी व पंचायत भवन जल जीवन मिशन सहित 25 कार्य उपलबध होंगे। इस दौरान चमन सिंह राणा,अर्जुन सिंह राणा,भानू प्रताप सिंह (अध्यक्ष प्रधान संगठन) मौलवी शमीम(प्रधान प्रतिनिधि)राजेश प्रधान(रंडौल), प्रवीन कुमार शर्मा,जितेंद्र धीमान,जमशेद अली, राजेश काम्बोज,जयविन्दर, के अलावा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानगण मौजूद रहे।