सहारनपुर। कलेक्ट्रेट बार में कार्यरत अधिवक्ता सतेन्द्र गौतम ने अपने जन्म दिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाते हुए सेवाभाव के रूप में रक्त दान शिविर का आयोजन कर रहे है, जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से स्वेच्छा पूर्ण रक्तदान करने का आह्वान किया है।
सहारनपुर कलेक्ट्रेट कोर्ट में कार्यरत एडवोकेट सत्येंद्र गौतम ने अपने जन्म दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराकर एक नई मिसाल कायम की हैं।
उनका कहना है कि पैसे के अभाव में कई गरीब लोग खून का प्रबंध नहीं कर पाते, जिस कारण वह काल के ग्रास में समा जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर उनके जन्म दिवस पर सहारनपुर ब्लड डोनर ग्रुप व लाइव 100 चैनल के सहयोग से हसनपुर चुंगी स्थित बालाजी ब्लड बैंक पर एक जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विशेष सहयोगी एडवोकेट संजीव नॉटियाल ने बताया कि श्री गौतम समाजहित में लगातार प्रयासरत रहते है।