तीन माह की फीस माफ करने को उठायी आवाज
सहारनपुर। पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर रोक लगाने व निजी स्कूलों द्वारा तीन माह की फीस समाप्त किए जाने की मांग को लेकर सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी आज मण्डलायुक्त संजय कुमार से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष हरपाल वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी के नेतृत्व मे व्यापारी आज मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में पैट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में प्रदेश सरकार मूल्य को नियंत्रित किए जाने के लिए इस वृद्धि को कम करें तथा इस पर लगी एक्साईज डयूटी को कम किया जाये।
उन्होंने कहा कि पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के कारण हर वस्तु व आमजन पर इसका प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि माल भाड़ा बढ़ेगा और आमजन से जुड़ी वस्तुओं के मूल्य में भी एकाएक वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि लाक डाउन अवधि में स्कूलों की फीस समाप्त की जाये और अभिभावकों पर विद्यालय द्वारा बनाए जा रहे जबरन दबाव को समाप्त किया जाये।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण उद्योग, रोजगार व्यापार पूरी तरह बंद पड़े है, ऐसे में स्कूलों की फीस भर पाना अभिभावकों के लिए अत्याधिक चुनौती पूर्ण है, ऐसे में सरकार अभिभावकों को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से तीन माह की फीस माफ कराये। ज्ञापन देने वालो में सुशील गुप्ता, अनिल वर्मा, शिवा पालीवाल, राजेश धीमान, राजकुमार मक्कड़, ज्ञानचंद सचदेवा, प्रिंस शर्मा, अमित यादव, अजय पटेल आदि शामिल रहे।