कलेक्टे्रट में लगायी गयी बेरीकेटिंग
सहारनपुर। जिला कोरोना कन्ट्रोल रूम में तैनात वाणिज्य कर अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर आज जिला मुख्यालय का मुख्य द्वार बंद कर बेरीकेटिंग लगा दी गयी। तथा जिला मुख्यालय में पिछले द्वार से केवल उन लोगों को प्रवेश दिया गया, जिनको जिला मुख्यालय मे काम था। अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।
सभी कार्यालयों के लिए हेल्प डैस्क भी शुरू कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि जिला कोरोना कन्ट्रोल रूम पर तैनात वाणिज्य कर अधिकारी विगत् दिनों कानपुर गए थे और वहां से वापस लौटे, तो उनकी तबियत खराब हो गयी, जिन्होने अपनी कोरोना रिपोर्ट करायी, तो वह पॉजिटिव पाये गये।
जिससे जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया और आज जिला मुख्यालय के कोरोना कन्ट्रोल रूम को सील कर अन्य कार्यालयों में भी हेल्प डैस्ट लाईन शुरू कर दी गयी। जिला मुख्यालय का मुख्य द्वार बंद कर बेरीगेटिंग कर दी गयी, जिससे कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति कलेक्ट्रेट में प्रवेश न कर सकें और पिछले द्वार से सभी लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया।