कोरोना से बचना है आसान, इन सब बातों का रखें ध्यान:अखिलेश सिंह
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना से बचना है आसान, इन सब बातों का रखें ध्यान। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु खांसी, सांस लेेने में दिक्कत या बुखार होने पर हेल्पलाइन 1800-180-5145 पर कॉल कर चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करें। सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में कोरोना की निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही वेंटीलेटर एवं ट्रूनेट मशीने भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगो का आवाहन करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट, कार्यालय, शॉपिंग मॉल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करायें।
होटल, रेस्टोरेंट, फूडकोर्ट व किचन को नियमित रूप से सैनेटाइज करें एवं होम डिलीवरी को प्राथमिकता दें। दरवाजे के हैंडिल, रेलिंग, लिफ्ट के बटन, बेंच एवं फर्नीचर आदि को नियमित अंतराल पर साफ करते रहें। पेयजल, वॉश बेसिन एरिया और शौचालयों में साफ-सफाई रखें। प्रतिष्ठानों, राशन की दुकानों एवं अन्य दुकानों के सामने वृत्ताकार चिन्ह बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डिजिटल भुगतान प्रणाली का यथासंभव प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि बुजुर्ग, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित या शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवश्यक न हो, तो घर से बाहर न निकलें। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) का पालन करें। फेस कवर, मास्क लगाएं। सैनेटाइजर, साबुन से हाथ धोएं। आरोग्य सेतु एवं आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करें।