सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भेजे गये महत्वपूर्ण पोस्टर जो “कोरोना से बचना है आसान, इन सब बातों का रखें ध्यान” संबंधी पोस्टर को सभी संबंधित अधिकारियों को पे्रषित कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये है।
ताकि कोरोना से बचाव एवं इसकी रोकथाम की सही जानकारी जन सामान्य तक अधिक से अधिक पंहुचाई जा सके व उन्हे और अधिक जागरूक किया जा सके। उन्होेने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना विभाग द्वारा प्रेषित पोस्टर को मुख्य विकास अधिकारी को सभी ब्लाकों में भेजे जाने हेतु,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सभी थाने हेतु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 अस्पताल में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु, सभी एस0डी0एम0 को सभी तहसीलों में प्रचार हेतु एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम सभाओं में कोरोना से बचाव संबंधित पोस्टर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।