चिकित्सकों का भावुक मन से जताया आभार
सहारनपुर। एक पखवाडे से पूर्व गंभीर हाल में दिल्ली से लाकर जनपद के मेडिग्राम हास्पिटल में भर्ती कराने के बाद कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले राजेश शर्मा कोरोना से जंग जीत कर वापस आये। आज वह मेडिकल कालेज से छुुट़्टी मिलने पर भावुक हो गये और उन्होंने सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ का हाथ जोडकर स्वस्थ करने पर उनका आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि राजेश शर्मा को लगभग एक पखवाडा पूर्व मेडिग्राम चिकित्सायल में उपचार को भर्ती कराया गया था, उन्हें गुर्दा रोग आदि की गंभीर समस्या थी। इसी दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई तो चिकित्सायल में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में मेडिग्राम में के सम्बधित क्षेत्र को सील करने के साथ ही राजेश शर्मा को मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया था।
चिकित्सकों ने उनकी हिम्मत बढायी उनका उपचार कर उन्हें स्वस्थ का दिया। आज मेडिकल कालेज से छुट्टी मिलने पर वह भावुक हो गये और नम आंखों के बीच सभी चिकित्सकों व स्टाफ का आभार जताया। मेडिकल कालेज के सीएमएस डाक्टर संजीव कुमार ने बातया कि यह रोगी कोरोना पाजिटिव था तथा गुर्दा समेत कई अन्य बिमारियों से ग्रस्त था। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों व स्टाफ ने पूरी मेहनत से रोगी का उपचार किया है।