सहारनपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में संक्रमण से बचाव को जुटे कोरोना योद्धाओं का सारंग संस्था ने सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सामाजिक संस्था सारंग द्वारा गुरुद्वारा रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 जैसी महामारी में अपना विशेष योगदान देने वाले कर्म योद्धाओं एमपी सिंह चावला को अंग वस्त्र पहना तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
और उनके द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी में लोगों को घर-घर जाकर क्वारंटाइन करने तथा लोगों की जांच आदि समय पर करने के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्म योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रमेश चंद छबीला, महासचिव रवि बख्शी ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बल पर ही
जनपद संक्रमण से काफी हद तक बचा हुआ है, ऐसे कर्म योद्धाओं ने ही हमें एक तरह से नयी जीवन व शक्ति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था कोरोना योद्धाओं को सम्मान करने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चंद छबीला, रवि बख्शी, पार्षद गौरव चैधरी, अरुण सूरी राणा सिंधु आदि मौजूद रहे।