हिरन मारान एकता व्यापार संगठन सम्बद्ध सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लाल चौक हिरन मरान पर कोरोना योध्दाओ का सम्मान किया गया *जिसमे मुख्य रूप से सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महानगर इकाई के अध्यक्ष विवेक मनोचा नगर कोतवाली के प्रमारी निरिक्षक राकेश कुमार सिंह, एस एस आई अनिल कुमार, नवाब गज चौकी इंचार्च धर्मेंद्र कुमार का पगडी शाल,माल्यार्पण एंव सम्ममान पत्र देकर उनका स्वागत किया गया
सहारनपुर। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच जिस प्रकार कोरोना योध्दओ का सम्मान हर वर्ग हर संस्था द्वारा किया जा रहा है। सभी कोरोना योध्दाओ का सम्मान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। नगर कोतवाली प्रभारी निरिक्षक राकेश कुमार सिंह ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुये कहा व्यापारी समाज की रीढ़ है।
एस एस आई श्री अनिल कुमार व नवाब गंज चौकी इंचार्च श्री धर्मेन्द्र सिहं ने हिरन मरान एकता व्यापार संगठन के सभी पदाधिकारियो द्वारा सम्मान करने पर धन्यवाद किया। हिरन मरान एकता व्यापार संगठन के अध्यक्ष फरजानुल हक एवं महामंत्री राजीव गोयल द्वारा सभी कोरोना योध्दाओ के उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी।
सभा का सफल संचालन मुख्य रूप से अशोक छाबडा ने किया। इस अवसर पर मौ० शाहनवाज, हाजी कमरूजमा.नवीन जैन, सचिन धवन, बबलू भाई, सदाकत,सलमान, अहकाम, शामू माहेश्वरी, विकास अरोडा.आशीष जोकी/मुख्य व्यापारी उपस्थित रहे।