उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष लल्लन पांडे की पुण्य तिथि पर आज कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कर्मचारी दिवस मना उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया।
सहारनपुर। गन्ना भवन के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लल्लन पांडे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ लखनऊ के आह्वान पर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के संस्थापक लल्लन पाण्डे का स्वर्गवास 28 जून 2019 को होने के फलस्वरूप उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ ने इस दिवस को कर्मचारी दिवस के रूप में मनाया है।
इस अवसर पर जनपद में सीमित संख्या में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन की गयी और निर्णय लिया कि लल्लन पांडे की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। महासंघ के जिला मंत्री दानिश सिद्दकी ने कहा की पांडे जी ने ही कर्मचारियों के लिये संघर्ष किया और उनसे बड़ा प्रदेश में कोई नेता पैदा नही हुआ है। इस अवसर पर मुकेश कुमार त्यागी, मनमोहन सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, मुनव्वर जहां, कविता सैनी, संजय कुमार, उपकार सिंह, वरुण कुमार, सोमपाल राणा, उमेश देशपाल आदि महासंघ के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने पाण्डे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।