शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज देने की मांग
सहारनपुर। शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज दिये जाने की मांग को लेकर शिक्षक वर्ग के एमएलसी प्रत्याशी डा. कुलदीप मलिक के नेत्तृव में शिक्षक आज जिलाधिकारी से मिले ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा। डा कुलदीप मलिक की अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिले और शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज
दिये जाने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी के कारण शिक्षकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए आज सांकेतिक उल्टी चाल सरकार के खिलाफ अपना रोष भी व्यक्त किया। डाक्टर मलिक ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्राईवेट शैक्षक्षिक संस्थान वैश्विक महामारी के चलते बंद है। इस संस्थान के पास आय का मात्र साधन छात्रों द्वारा लिये जाने वाला शुल्क है,
जो कई महीनों सें प्राप्त नही हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनकी परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों को राहत पैकेज देने का काम करें और आज जिले से इस अभियान की शुरूआत कर दी गयी है और पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान डॉ.अशोक मलिक, सुशील रोहिला, केपी सिंह, कादिर, प्रवीण गुप्ता, दिनेश आदि मौजूद रहे