सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रेसैन चैक पर पुलिस पिकेट के सामने ही मोबाइल शॉप के ताले तोडकर चोरों ने लाखों रूपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिये। दुकान स्वामी ने सदर थाने में चोरी की तहरीर दी है। शिव विहार कालोनी निवासी मनीष दुआ की रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रसैन चैक में मोबाइल फोन की दुकान है।
उनके पुत्र रजत दुआ के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम करीब 7.30 बजे वो दुकान बंद कर घर चले गये थे। शुक्रवार की सुबह उनके पिता मनीष दुआ दुकान पर पहुंचे तो शटर के दोनों ताले टूटे हुए मिले। रजत दुआ के मुताबिक चोरों ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी किये हैं।
मनीष दुआ ने बताया कि करीब सात से आठ लाख रूपये कीमत के मोबाइल चोरी हुई है। रजत ने सदर थाने में चोरी की तहरीर दी है। विशेष बात यह है कि जिस स्थान पर दुआ है। उसके ठीक सामने अग्रसैन चैक पर हर समय पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं और फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को भी चुनौती दी है।