ई रिक्शाओं की बैटरी चार्जिंग के लिए बनेगे बूथ
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी से संबंद्ध अनेक संभावित परियोजनाओं का आज यहां सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया और शहर के प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी लिए गए। महानगर की ट्रैफिक और वाहन पार्किंग समस्या को लेकर बैठक में विशेष रुप से चर्चा करते हुए सुझाव मांगे गए।
मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व विधायक देवेन्द्र निम सहित शहर के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे। नगरायुक्त ने बताया कि उप्र शासन ने सहारनपुर को 50 सीएनजी बसे भी आवंटित कर दी है,उन्हें भी नगर निगम ही चलवायेगा। पीडब्लयूसी के अधिकारियों संजय वर्मा व जफर अहमद आदि ने बताया कि शहर की ट्रैफिक समस्या में सबसे बड़ी भूमिका ई-रिक्शाओं की है।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने ई-रिक्शाओं के दस रुट बनाये हैं लेकिन उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पांच रुट का चयन किया है। इनमें से प्रत्येक एक रुट पर दो-दो ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग बूथ बनाये जाने की योजना है। उनके स्थान पर लिथियम आॅयन बैटरी के प्रयोग पर बल देते हुए बताया गया कि इन बैटरियों को इन बूथों पर चार्ज किया जा सकेगा।
चार्जिंग के दौरान काफी संख्या में रिक्शा बूथों पर खड़ी रहने से सड़क पर यातायात सुगम बनेगा। जुबली पार्क में मल्टीलेवल कार पार्किंग, अंबाला रोड बस स्टैंड पर मल्टीयूटिलिटी प्रोजेक्ट व रायवाला पर बहुउद्देशीय सिटी सेंटर निर्माण पर भी प्रोजेक्ट प्रदर्श किये गए रामपुर विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि देहात से शहर आने वाले लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट बनाये जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि योजनाएं जल्दी धरातल पर उतरें इसके लिए प्रयास किये जाने चाहिए। नोडल अधिकारी बी के सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण स्मार्ट सिटी योजनाओं की रफ्तार धीमी पड़ी है। बीस प्रतिशत कार्य योजनाओं पर हो चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दो माह में परियोजनाएं धरातल पर उतरने लगेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों के बाहर एवं संवेदनशील स्थानों सहित महानगर में एक हजार कैमरे लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर सुशील पुंडीर, राहुल लखनपाल शर्मा, सिनियर सिटीजन एसो. के संस्थापक अध्यक्ष के एल अरोड़ा, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन
, दिशा भारती के राजीव अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के प्रबंधक त्रिलोकचंद गुप्ता, सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसो. के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़, व उद्यमी रविन्द्र मिगलानी आदि ने भी यातायात, घंटाघर के सौंदर्यकरण, मल्टीपल पार्किंग आदि को लेकर सुझाव दिए। बैठक में निगम के लेखाधिकारी राजीव कुशवाह भी मौजूद रहे।