आईआईए चैप्टर के नये पदाधिकारियों की घोषणा
सहारनपुर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने आज वर्ष 2020-21 के लिए अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर आशा जतायी कि वह उद्योग तथा उद्यमी हितों में होने वाले कार्यो में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए स0 हरजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश सपरा को महासचिव तथा मनजीत सिंह अरोड़ा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मनोनीत पदाधिकारियों का करतलध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष स0 हरजीत सिहं, महासचिव राजेश सपरा, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा ने चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उस पर हर संभव खरा उतरकर संस्था को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर रामजी सुनेजा, आर0के धवन, केआर सिघल, सुशील सड़ाना, संदीप गुप्ता, सतीष अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, श्रीमती सुषमा बजाज, प्रियेश गर्ग, अनिल अग्रवाल, संजय गुप्ता, नवीन टक्कर, धनश्याम माहेश्वरी, दिनेश सिघल, सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, रम्मी धवन, सन्दीप गुप्ता, सचिन मैत्रेय, आदि शामिल रहे।