सडक सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत आज सेव लाईफ फाउण्डेशन के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में तथा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रशिक्षित किया गया।
सहारनपुर। परिवहन विभाग उ0प्र0 के द्वारा सेव लाईफ फाउण्डेशन के सहयोग से पूरे उ0प्र0 में सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों के सम्बन्ध में आज प्रशिक्षण सम्भगाीय परिवहन कार्यालय में सम्पन्न किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बस, ट्रक, स्कूल वाहन तथा मैक्सी कैब के ड्राईवर शामिल रहें। वाहन चालकों कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित होने चाहिए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सडक दुर्घटना के कारणों एवं उनके विभिन्न प्रकारों पर विशेष प्रकाश डाला गया। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान ऑनलाइन ड्राईवरों के प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर, सम्भागीय परिवहन अधिकारी कपिल देव सिंह,
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजित श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल आरपी मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, सतीश, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कुलदीप कुमार व अमित सैनी तथा विभिन्न वाहन चालकों व कार्यालय के कर्मिचारियेां व प्रवर्तन कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।