सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने आज माटी कला को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से जनपद में चयनित माटी कला के पांच कारीगरों को विद्युत चालित चॉक प्रदान कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आज लोनिवि के अतिथि भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोर्ड चेयरमैन धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार मृत प्राय माटीकला उद्योग को प्रोत्साहित किए जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
प्रदेश सरकार माटीकला से जुड़े कारीगरों को विद्युत चालित चॉक प्रदान कर रही है, जिससे कि वह अपनी कला से मिट्टी के बर्तन व आदि सामान बना सकें। इसी कड़ी में आज उन्होंने जनपद सहारनपुर में चयनित माटीकला के कारीगरों को 05 विद्युत चालित चॉक का निःशुल्क वितरण किया। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में माटीकला से जुडे कामगारों को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, टूल-किट्स वितरण योजना विभिन्न विद्याओ में प्रषिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने की योजना संचालित की जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी प्रवासी श्रमिको जो जिस क्षेत्र में रूचि रखते है उसी के अनुसार रोजगार दिये जाने की योजना है। प्रवासी श्रमिक जो वापस अपने क्षेत्र में आये है और वह माटीकला का कार्य जानते है ऐसे सभी कामगारों को माटीकला बोर्ड स्वःरोजगार दिलाने हेतु कार्य योजना बना रहा है। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।