\पैट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ झोटा बुग्गी पर सवार सपा नेता ने प्रदर्शन किया
सहारनपुर। पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि के विरोध में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता खानआलमपुरा से आज घोड़ा-बुग्गी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम जनमानस को प्रताडि़त करने काम कर रही है। और जनविरोधी फैसले लेकर गरीबों को दबाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी जीएसटी जैसे निर्णय आनन-फानन में लेकर देश को आर्थिक मंदी में धकेलना काम किया था और अब कॉविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण 3 माह तक चले लॉकडाउन के बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल से अधिक डीजल के दाम हो गए हैं। डीजल आम व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ है।
कृषि कार्य सहित परिवहन विभाग में भी डीजल का अत्यधिक प्रयोग होता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते कहा कि वह केंद्र प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जगजाहिर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि अब जनता को वर्षों पुरानी परम्परा साइकिल पर ही वापिस लौटना पड़ा। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि तत्काल ही मूल्यवृद्धि को वापिस लिया जाए प्रदर्शनकारियों में सपा नेता हसीन कुरैशी, गुडडू अंसारी, मौ.फहीम आदि मुख्य रहे।