सहारनपुर। पैट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को तहसीलवार ज्ञापन सौंपेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस पार्टी तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर पेट्रोल-डीजल की प्रतिदिन बढ़ाई जा रही मूल्य दरों का विरोध करेगी।
पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि जनपद सहारनपुर के समस्त 5 तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर संबंधित तहसील के एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली ने प्रभारियों की लिस्ट जारी की, जो विभिन्न तहसीलों पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
बेहट तहसील पर चैधरी मुजफ्फर अली, बेहट पर विधायक नरेश सैनी, सहारनपुर सदर तहसील पर कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, नकुड तहसील पर एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी, जादोराम गुप्ता, रामपुर मनिहारान तहसील पर पीसीसी सदस्य विवेकांत सिह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चैधरी, जबकि देवबंद तहसील में अब्दुल कादिर त्यागी एवं तंजीम सिद्दकी कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे।