पैट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्वि को लेकर जनता देश संगठन ने किया प्रदर्शन
सहारनपुर। पैट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन कर बढ़ी दरो को वापिस लिए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष गुफरान मलिक के नेतृत्व मे कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और पैट्रोल डीजल के दामों मे हो रही वृद्धि के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि देश में पैट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है,
जिस कारण मंहगाई भी तेजी के साथ बढ़ रही है और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आज पैट्रोल से अधिक डीजल के दाम हो गए है, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है, ऐसे में कीमते बढ़ाया जाना उचित नहीं है और देश की जनता के साथ विश्वासघात भी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पैट्रोल डीजल के दाम कम किए जाये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चन्द्रेश, नफे सिंह, संजय उपाध्याय, डॉ.अमन, प्रदीप कुमार, रविन्द्र कुलवंशी, जितेन्द्र कुमार, जोनी कपिल, मुकेश कर्णवाल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।