पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को जमकर कोसा और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सहारनपुर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व एवं कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी, प्रदेश कांग्रेस जिला पंचायत चुनाव समीति के सदस्य शशी वालिया, एआईसीसी जावेद साबरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उमा भूषण एवं कांग्रेस नेता मजाहिर राणा की गरिमामय उपस्थिति में जिला एवं महानगर कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों का जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध किया गया।
जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली एवं कांग्रेस के दोनों विधायकगण मसूद अख्तर व नरेश सैनी ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार एवं तेल कंपनियों की मिलीभगत से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों के अनुसार देश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं हाल ही में बढ़ाई गई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए। शशी वालिया, ए.आई.सी.सी. सदस्य जावेद साबरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उमा भूषण ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ाई जा रही कीमतें केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं तेल कंपनियों से मिलीभगत का नतीजा है।
महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चैधरी ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार को घेरा। प्रदर्शन में जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के दोनों विधायकगण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी वालिया, उमा भूषण, जावेद साबरी, मजाहिर राणा, प्रवीण चैधरी, अशोक जैन, अमरदीप जैन, अक्षय कुमार, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, अशोक शारदा, धर्मपाल जोशी, जव्वार अहमद, अमित कांबोज, नसीब खान, सचिन वर्मा, हरिओम शर्मा, हरिओम मिश्रा, प्राणनाथ, नीरज कपिल, सतपाल बर्मन, आसिफ खान, गुलफाम मलिक, सतीश शर्मा, विजयपाल रावत, राजीव वर्मा, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।