हाई स्कूल में साहिल व इंटर मीडिएट में राखी ने सर्वाधिक अंक लेकर जिला किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड का आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें जनपद के साहिल ने हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में राखी ने सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले मेें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद सफल अभ्यर्थियों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाईयां बांटकर खुशियां मनायी।
सहारनपुर। कोविड 19 के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में सोफिया स्कूल के साहिल ने 91.67 व इंटर मीडिएट में सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज की छात्रा राखी ने 88.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।
दोनो ही सफल प्रतिभागियों को लगातार बधाईयां मिल रही है। आज परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा बनी हुयी थी और दोपहर लगभग 12.30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, तो बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे और सभी ने विद्यालय पहुंच अपनी सफलता का जश्र मनाया और मिठाईयां भी बांटी। हाई स्कूल में नागल के नेशनल मार्डन इंटर कालेज के वंश त्यागी ने 91.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा और गंगोह के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अर्पित सैनी ने 90.83 प्रतिशत अंक हासिल तीसरा स्थान प्राप्त किया है,
जबकि इंटर मीडिएट में बाबा लाल दास रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दिव्या ने 86.20 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय, बडगांव के आदर्श इंटर कॉलेज की मैत्री ने 85.40 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा नवीन नगर स्थित महर्षि दयांनद इंटर कालेज के छात्र राहुल कुमार ने 86 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जेबीएस कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा ने 70 प्रतिशत व नुसरत ने 78 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।