नगरायुक्त ने गोविंद विहार में किया पार्षदों के साथ वृक्षारोपण
कॉलोनी के दो पार्को को दिया गया अटल पार्क व पटेल पार्क का नाम
सहारनपुर। महानगर के वार्ड 13 गोविंद विहार में सोमवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद चैधरी व पार्षद विराटपुरी तथा कॉलोनीवासियों के साथ वृक्षारोपण भी किया और कॉलोनी के दो पार्को का नामकरण करते हुए उनका नाम क्रमशः अटल पार्क व पटेल पार्क रखा।
नगरायुक्त ने अटल पार्क की चारदीवारी की मरम्मत, पानी कनेक्शन और साफ सफाई के साथ ही उसके सौंदर्यकरण करने के निर्देश भी निगम के उद्यान विभाग को दिए। सहारनपुर महानगर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को वार्ड 13 के गोविंद विहार में वृक्षारोपण किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पार्षद प्रमोद चैधरी व विराट पुरी, भाजपा महामंत्री शीतल विश्नोई, डॉ. वीरेन्द्र आजम, प्रोगे्रसिव स्कूल फोरम सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चैहान, राजऋषि पर्यावरण समिति की अध्यक्ष सुषमा बजाज, प्रधान मोतीराम, मुकुल प्रधान, रजत यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, अवनीश मंदौलिया, विनोद डंगवाल,
सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मित्तल, रामलाल गुप्ता, रवि, मोनू कश्यप, प्रमोद कश्यप व इन्द्रपाल आदि ने वृहद वृक्षारोपण किया। नगरायुक्त ने पार्षदों व कॉलोनीवासियों की सहमति से एक पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क और अखंड भारत के स्वप्न दृष्टा लौहपुरूष सरदार पटेल के नाम पर पटेल पार्क रखने की घोषणा की।
नगरायुक्त ने वृक्षारोपण पर बल देते हुए सामाजिक संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों के साथ साथ आम जन से भी वृक्षारोपण में भागेदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जिस तेजी से बढ़ रहा है और धरती लगातार गरम हो रही है, यदि हम अब भी नहीं सचेत हुए तो बाद में पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कॉलोनी वासियों की मांग पर पार्को के सौंदर्यकरण करने के आदेश भी दिए।