शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता: प्रो. डा. दिलशाद
सहारनपुर। समय-समय पर शिक्षकों को भी प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। ताकि वे अपने ज्ञान व मेथड़ एलॉजी को विकसित करें और आधुनिक दौर में छात्रों को अध्ययन शिक्षा पद्धति को अपनाने में सक्षम बनाये इसी उद्देश्य से ग्लोकल स्कूल ऑफ फार्मेसी ने तीन दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रो.डा.दिलशाद अहमद, डा.धर्मेन्द्र कुमार व डा.ताहिर अंसारी ने शिक्षकों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी व टिप्स दिये। डा.पार्थ सारथी रॉय, डा.मौ.ताहिर अंसारी ने प्रॉब्लम बेस्ड लर्निंग ए मेथड़ टू एडे्रस आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर विचार व्यक्त किये।
डा.ताहिर ने प्रैक्टिकल बा एंटरप्रैन्योरशिप क्वालिटी को बढाने एवं वर्ल्ड क्लास फार्मेसिस्ट को बनाने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं यूनिवर्सिटी के निदेशक हाजी इकबाल वाइस चासंलर सतीश कुमार शर्मा, प्रोग्राम को आर्डिनेटर प्रो.राय, इकरा, राहत, सुरूचि सिंह एवं पंकज मौजूद रहे।