फीस माफ करने पर प्रधानाचार्य आरती राज का किया सम्मान
सहारनुपर। लॉक डाउन की अवधि में लिलिपुट ड्रीम स्कूल द्वारा बच्चों की तीन माह की फीस माफ कर अभिभावकों को राहत दिलाये जाने के फलस्वरूप आज जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे एवं सामाजिक संगठन जनचेतना के चेयरमैन गुलशन नागपाल ने प्रधानाचार्य आरती राज ठकराल को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान लिलिपुट ड्रीम स्कूल की प्रधानाचार्य आरती राज ठकराल ने अपने स्कूल के बच्चों का अप्रैल मई-जून माह का शुल्क माफ कर अभिभावकों को बड़ी राहत देने का काम किया था। साथ ही आरती राज ठकराल लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करने का भी काम किया था।
उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डॉ.अरुण कुमार दुबे एवं सामाजिक संगठन जन चेतना के चेयरमैन गुलशन नागपाल ने प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाल ओढा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज ठकराल भी मौजूद रहे।