ऋण धारक को देना होगा सिर्फ सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज
सहारनपुर। पथ विक्रेताओं एवं रेहड़ी वालों को बिना गारंटी के दस हजार रुपये का ऋण दिया जाएगा। यह ऋण प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिया जायेगा। इस पर ऋण धारक को सिर्फ सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने रेहड़ी वालों व सडक किनारे बैठकर रोजी कमाने वाले पटरी कारोबारियों के लिए स्वनिधि योजना शुरू की है। इस वर्ष 24 मार्च तक जो लोग रेहड़ी पटरी का काम कर रहे थे, उन्हें भी इसका लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पटरी कारोबारियों का रोजगार काफी प्रभावित हुआ है, इनकी रोजी रोटी को आसान बनाने के लिए सरकार की ये योजना पटरी कारोबारियों के लिए एक बड़ी राहत वाली योजना साबित होगी। उन्होंने बताया कि योजना से शहरों एवं शहरी इलाके के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए पथ विक्रेता भी आच्छादित किए जाएंगे।
नगरायुक्त ने ऋण शर्तो की जानकारी देते हुए बताया कि ऋण वापसी 12 मासिक किस्तों में करनी होगी। समय पर या समय से पूर्व ऋण वापसी करने पर सात प्रतिशत की ब्याज दर में ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल लेन देन करने वाले पटरी कारोबारी को 50रूपये से 100 रूपये मासिक तक प्रोत्साहन राशि के रूप में कैशबैक दिया जाएगा। सरकार ने योजना को अमली जामा पहनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त व नगर निकायों में संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को नोडल अफसर नामित किया है।