रोस्टर के विपरीत दुकाने खोलने वालों का किया सामान जब्त
सहारनपुर। रोस्टर के विपरीत दुकानें खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रूख अपना लिया है, जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने दाल मण्डी पुल व मोरगंज बाजार में भी कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को प्रशासन के निर्देश पर नगर के बाजार ऑड ईवन व्यवस्था के अनुरूप खोलने के निर्देश दिये गये है।
इसके लिए रोस्टर भी बनाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार रोस्टर का उल्लंघन कर अपनी दुकानें खोल रहे है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कड़ा रूख अपना लिया है, जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने आज पुल दालमण्डी, बाजार मोगरंज का भ्रमण कर नियम विरूद्ध दुकानें खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर कड़ी फटकार लगायी।
पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने बताया कि रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जायेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।